India VS England: Shikhar Dhawan apologizes to fans for his poor performance | वनइंडिया हिंदी

2018-08-07 32

Shikhar Dhawan apologizes on Twitter for his poor performance. Team India may have lost their first Test against England by 31 runs in Edgbaston, but it was the dropped catches at slip of Sam Curran and Adil Rashid by Shikhar Dhawan that was criticised the most.

शिखर धवन ने ख़राब प्रदर्शन के लिए मांगी माफ़ी | धवन एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फेल रहे और रन नहीं बना पाए। धवन ने अपनी इस पारी के बारे में सोचा और ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने पहले टेस्ट मैच मं हुई गलतियों पर नजर डाली और अपने प्रदर्शन को गौर से देखा।